सिद्धू मूसे वाला शेरों की तरह मुकाबला किया पिता ने पगड़ी उतार सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया

Sidhu Moose Wala Cremation: पंजाब के मशहूर गायक अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हत्या कर दी गई थी. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई थी. ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे.
अंतिम यात्रा के दौरान सिद्धू के पिता बेहद भावुक नजर आए इस दौरान इन्होंने अपनी पगड़ी तक उतार दी. अंमित संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला को लाल रंग की पगड़ी भी पहनाई गई. सिद्धू मूसेवाला के आखिरी सफर में हज़ारों चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सिद्धू मूसेवाला के पिता उन्हें मुखाग्नि दी. मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (27) कांग्रेस नेता भी थे. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. 

 

6 महीने बाद होनी थी शादी

सिद्धू मूसेवाला की 6 महीने में बाद शादी होने वाली थी. बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सिद्धू की शादी तय थी. जिस लड़की से उनकी शादी होनी थी, उनका भी रो रोकर बुरा हाल है. बीते रोज भी उनकी होने वाली पत्नी अपने परिवार के साथ सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंची थीं. मंगलवार को मूसेवाला की अंतिम यात्रा से पहले उनके प्रसंशकों ने उनके घर के बाहर उनके पक्ष में नारेबाजी की. वहीं उनकी मौत पर भारत ही नहीं कनाडा में भी शोक मनाया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here