बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन

अभिषेक चटर्जी ने 1986 में आई फिल्म पाथबोला से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था

 इस फिल्म का निर्देशन तरुण मजुमदार द्वारा किया गया था.

साल 2022 के शुरुआत से ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री 

के कई दिग्गज एक्टर्स, सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह गया.

 बंगाल के पॉपुलर एक्टर अभिषेक चटर्जी का भी नाम जुड़ गया. 

अभिषेक चटर्जी के निधन की खबर सुनकर टॉलीवुड में मातक का माहौल हैं

आधी रात को उनकी और ज्यादा तबीयत खराब हा गई.

जिसके बाद उन्होंने रात 1.40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

इन बंगाली फिल्मों में एक्टर ने किया था काम

अमर प्रेम', 'मधुर मिलन', ‘Bariwali’ जैसी शानदार मूवीज शामिल है

उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ.