28-29 मार्च को रहेगा भारत बंद

रोडवेज, ट्रांसपोर्ट और बिजली विभाग भी भारत बंद का हिस्सा होंगे.

भारत बंद का आह्वान मोदी सरकार की उन नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है

बैंकिंग और इंश्योरेंस सहित फाइनेंशियल सेक्टर भी इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं.

 कोयला, इस्पात, तेल, टेलिकॉम, पोस्टल, इनकम टैक्स, तांबा, बैंक, बीमा

जैसे क्षेत्रों में यूनियनों को भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है.

रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियनें देशभर में सैकड़ों जगह हड़ताल के समर्थन में भारत बंद करेंगी.

भारत बंद के चलते बहुत सारे काम-काज बंद रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि भारत बंद के दौरान सभी ऑफिस 

खुले रहेंगे. कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना जरूरी है.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India -SBI) ने कहा है

 हड़ताल के चलते सबसे बड़ा असर बैंकिंग सर्विस पर  पड़ सकता है। 

लेकिन संभावना जताई रही है कि बैंक के कामकाज पर सीमित असर पड़ सकता है।