लोगों की चहेती और छोटे पर्दे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कभी भी माँ बन सकती है
फोटो शेयर कर लिखा, 'baby coming soon'
कुछ दिन पहले भारती ने बताया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी डिलीवरी होगी.
भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है
वीडियो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, 'मम्मी..पापा...चल बेबी आजा अब.'
#babycomingsoon #bhartisingh #haarshlimbachiyaa #blessed.
कॉमेडियन के इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस दोनों को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं
भारती ने ब्लू की स्कर्ट और कुर्ती पहन रखी है
इस बात की तरफ इशारा किया है कि नन्हा मेहमान किसी भी वक्त इस दुनिया में आ सकता है.
जिस तरह भारती लगातार काम कर रही हैं ऐसे में करण जौहर को डर है कि उनका बेबी हुनरबाज़ के सेट पर भी ना हो जाए
हुनरबाज़ के जज करण जौहर ने तो भारती के बच्चों का नाम तक रख दिया है.
भारती सिंह प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में चल रही हैं भारती इन दिनों में भी एक साथ दो शो होस्ट करती दिख रही हैं.
उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी उनके साथ दोनो शोज़ में नज़र आ रहे हैं.
भारती और हर्ष 'हुनरबाज़' भी होस्ट कर रहे हैं और 'द खतरा खतरा'