होली एक ऐसा त्योहार है जो हर भेदभाव को मिटा देता है।
रंगों से भरे इस त्योहार की सबसे बड़ी खूबी ही ढेर सारे रंग और गुलाल में बसी होती है।
इको फ्रेंडली रंग और गुलाल ही खरीदें। रंग खरीदते समय गुणवत्ता को लेकर पूरी पुष्टि करें।
होली के उल्लास के साथ सावधानी बरतनी भी जरूरी, जानें कैसे कर सकेंगे बचाव
आंखों को बचाने के लिए होली खेलने के दौरान सन ग्लास का इस्तेमाल करें। चश्मा का इस्तेमाल करेंगे तो रंग आंखों में नहीं जाएगा।
होली खेलने के पहले ही अपने बालों सहित पूरी त्वचा पर सरसो का तेल लगाएं
यदि आपको अस्थमा या किसी प्रकार की स्किन एलर्जी है तो रंग खेलने से पहले ही स्पष्ट कर दें या ज्यादा रंग न खेलें।
होली खेलते समय यदि रंग या गुलाल आंखों या मुंह में जाता है तो तुरन्त सबसे पहले साफ पानी से सफाई करें या कुल्ला करें।
गर्भवती महिलाओं को इन हानिकारक रंगों से बचाव और भी जरूरी है क्योंकि इनका बुरा असर बच्चे तक भी पहुंच सकता है।
बच्चों को गुब्बारों से न खेलने दें। गुब्बारे आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
रंगों को लेकर बरतें सावधानी चटख रंगों से होता है नुकसान