दोबारा शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी,

2016 की UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

टीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर की हैं।

उन्होंने लिखा है- 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'

प्रदीप गवांडे भी दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं।

खबरों की मानें तो दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करेंगे।

यूपीएसी में टॉप करने वाली टीना डाबी ने हर दो साल में तीन बड़े फैसले लिए

2016 में टॉप करने के बाद 2018 में अतहर आमिर से शादी की।

 शादी के दो साल बाद  2020 में आपसी सहमति से तलाक हो गया। 

फिर दो साल बाद 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी का फैसला लिया।

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी इसलिए भी खासा चर्चाओं में है कि क्योंकि दोनों की यह दूसरी शादी है।

टीना अपनी खूबसूरती को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहती हैं

मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर एक-दूसरे के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।

इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था।

दो साल भी नहीं टिकी थी टीना डाबी और अतहर खान की शादी