RRR Movie First Reviews

राजामौली की प्रतिष्ठा का फिल्म ‘आरआरआर’ को मिला फायदा

पिछले दो साल से जिस फिल्म की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा रही

फिल्म ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ यानी ‘आरआरआर’ सिनेमाघरों तक आ पहुंची है।

 फिल्म में राजामौली के प्रिय कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर हैं।

साथ में हिंदी दर्शकों को लुभाने के लिए अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों को भी फिल्म में रखा गया है।

फिल्म का प्रीमियर गुरुवार को ही अमेरिका में हुआ।

महात्मा गांधी के देश की आजादी की लड़ाई में शामिल होने के आसपास की घटनाओं पर बनी फिल्म

हालांकि फिल्म के सूत्र दक्षिण भारत के दो गुमनाम नायकों पर आधारित है।

देश को आजाद कराने की जिनकी लड़ाई के बारे में ज्यादा कुछ उपलब्ध नहीं है। 

दोस्ती, दुनियादारी और दिखावा यहां भरपूर है।

प्रेम, छल, कपट और धोखा भी है

दोनों के एक्शन सीन्स पर फिल्म के निर्माता निर्देशक ने पानी की तरह पैसा बहाया है। 

 फिल्म में दोनों का अभिनय भी काफी विस्फोटक है

फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी फिल्म को अच्छा सपोर्ट किया है