धीरज धूपर की पत्नि विन्नी अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
तस्वीर में ये स्टार कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं
इनकी मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल ‘माता पिता
के चरणों में’ के सेट पर हुई थी
7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का बंधन बांधा
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने साल 2016 म
ें शादी की थी
विन्नी अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर किया है
टीवी इंडस्ट्री के सितारे जमकर बधाइयां
दे रहे हैं
विन्नी अरोड़ा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं
ये दोनों इस साल अगस्त के महीने तक मां-पापा बनने वाले हैं