सुरों की मल्लिका आशा भोसले ने मनाया 89 वां जन्मदिन

सुरों की मल्लिका आशा भोसले ने 8 सितंबर को अपने जीवन  89 बसंत पूरे कर लिए 

आशा ने  बहुत करीबी मित्रों और परिवार वालों संग अपना जन्मदिन मनाया

इस दिन को खास बनाया उनकी पोती जनाई भोसले, जो कि अपनी दादी को अपना बेस्ट फ्रेंड कहती हैं

आशा ताई को बधाई देने के लिए पूनम ढिल्लों भी पहुंची थीं

आशा ताई को बधाई देने के लिए जैकी श्रॉफ  कुछ इस अंदाज में पहुंचे थे

इस  खास मौके पर बहन मीना मंगेशकर भी नजर आईं 

Arrow

आशा ताई के जन्मदिन पर उनकी पोती जनाई भोसले ने कहा कि 'वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं