ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था
उनकी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई
ईशा अंबानी ने प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान की पढ़ाई की है
इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई की
आकाश अंबानी उनके जुड़वा भाई हैं
ईशा फिलहाल रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर हैं
ईशा अंबानी ने दिसंबर 2015 में जियो की 4 जी सेवाओं का शुभारंभ किया
ईशा, नीता और मुकेश अंबानी की एकमात्र बेटी है
ं
ईशा एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं
ईशा जल्द ही रिलायंस ग्रुप के रिटेल बिजनेस की चेयरमैन बने
ंगी
ईशा अंबानी 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थी
पीरामल ग्रुप के अजय और स्
वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी
ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल ने गिफ्ट के तौर पर एक शानदार बंगला दिया था
Arrow
Hot Photoshot
इस बंगले की कीमत करीब 452 करोड़ रुपए से ज्यादा है
Learn more