Dheeraj Dhoopar ने भारी मन से 'कुंडली भाग्य' को कहा अलविदा

काफी वक्त से धीरज धूपर के शो छोड़ने की चर्चा चल रही थी

‘कुंडली भाग्य’ टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है

धीरज धूपर के जाने से शो के फैंस को बड़ा झटका तो लगा है

धीरज धूपर फेमस शो 'कुंडली भाग्य के साथ पिछले 5 सालों से जुड़े हुए हैं

करण लूथरा के किरदार से उन्हें घर-घर में प्रसिद्धि मिली 

धीरज का कहना है कि उन्होंने काफी भारी मन से शो छोड़ा है

कहते हैं कि मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने शो छोड़ दिया है

असल जिंदगी में कुंडली भाग्य के करण जैसे ही हैं