हिना खान पिछले कुछ सालों से कान्स के रेड कारपेट पर स्टाइलिश लुक में नजर आ रही है

अपने हर लुक से हिना सबका दिल पिघला रही हैं 

ब्लैक हॉट लुक में हिना सीढ़ियों पर बैठे हुए बिजलियाँ गिरा रही हैं.

ऑफ शोल्डर ड्रेस में हिना खान ने गिराई बिजलियां

फैंस को ये तो यकीन था की हिना इस बार कुछ नायाब करने जा रही हैं

लेकिन ये नायाब रूप इतना ग्लैम होगा ये किसी को खबर नहीं थी

 हिना खान की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग उनके कायल हो गए 

सोशल मीडिया यूजर्स ने हिना खान की जमकर तारीफ की करते हुए उन्हें हॉट और खूबसूरत बताया

रेड कार्पेट पर  हिना खान को जलवे बिखेरते देखने के लिए फैंस  बेसब्री से इंतजार कर रहे थे