पति संग थाईलैंड में हनीमून मना रहीं नयनतारा

विग्नेश ने अपने हनीमून ट्रिप से कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है

इन तस्वीरों में नयनतारा येलो कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं 

दोनों एक दूसरे को माथे से माथा लगाए पकड़े हुए हैं

 वहीं एक फोटो में कपल एक दूसरे से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा है

इन फोटोज में उन्हें पत्नी नयनतारा के साथ रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है

फैंस को नयनतारा और विग्नेश की यह फोटोज खूब पसंद आ रही हैं

8 साल डेट करने के बाद नयनतारा और विग्नेश ने की शादी

कपल ने 9 जून को प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी