सोनम की प्रेग्नेंसी और उनकी डिलीवरी को लेकर बात हो रही थी

सोनम कपूर आहूजा मां बन गई हैं

नीतू कपूर की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है

"20.08.2022 को, हमने अपने खूबसूरत बच्चे का वेलकम किया

बेटे के आने की खुशी से पूरा घर जश्न मना रहा है

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में नाना नानी अनिल कपूर और सुनीता कपूर को मुबारकबाद भी दी है

उन्होंने स्टोरी पर एक मैसेज शेयर किया है, जो सोनम और आनंद की तरफ से है

खुशखबरी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है